
हरिद्वार, 21 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलने पर शिवसेना शिंदे के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक एवं चुनाव प्रभारी डा.अभिषेक वर्मा ने परिवार सहित गंगा पूजन व दुग्धाभिषेक कर देश की प्रगति की कामना की। हरिद्वार आए डा.अभिषेक वर्मा धर्मपत्नी अंका वर्मा एवं पुत्र युवराज आदितेश्वर वर्मा के साथ सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर भी पहुंचे और मां काली की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वीआईपी घाट पर गंगा पूजन के दौरान डा.अभिषेक वर्मा ने कहा कि बिहार की जीत राष्ट्रवाद, विकास और संगठन के परिश्रम की विजय है। बिहार में एनडीए ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ा और जनता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए की विकासवादी नीतियों पर मुहर लगाकर एनडीए पर विश्वास जताया। शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। जिसका नतीजा सामने आया और एनडीए के घटक दलों ने बंपर जीत हासिल की और नीतीश कुमार ने लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से साफ हो गया है कि देश विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के साथ चलने को तैयार नहीं है। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना शिंदे के बीच विवादों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अभिषेक वर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए में कोई विवाद नहीं है। जहां तक मंत्रिमंडल की बैठकों में शिवसेना मंत्रियों के शामिल नहीं होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। कुछ कन्फयूजन के चलते पार्टी के मंत्री बैठकों में शामिल नहीं हो पाए। जिसे कुछ मीडिया माध्यमों में विवाद के रूप में प्रचारित किया गया। जबकि वास्तव में एनडीए के सभी गुट पूरी तरह एकजुट हैं और महाराष्ट्र सरकार जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। बीएमसी चुनाव भी एनडीए के सभी गुट मिलकर लड़ेंगे। इस दौरान शांतनु शुक्ला, डा.अभिषेक वर्मा के मीडिया मैनेजर संदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। हरिद्वार प्रवास के दौरान डा.अभिषेक वर्मा शिवसेना पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी मिले और संगठन की वर्तमान स्थिति, विस्तार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की।





















