Latest Update

खिलाडी की ऊर्जा को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा प्रदान करने के लिए खेलों में प्रतिभाग आवश्यक

हरिद्वार। खेल, खिलाडी तथा अनुशासन सामाजिक संन्तुलन का बेहतर उदाहरण है, इस संतुलन मे खिलाडी सर्वश्रेष्ठ मानक के रूप मे उपयोगी है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 विपुल शर्मा ने प्रौद्योगिकी संकाय की खेल गतिविधियों का शुभारम्भ किया। प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये कुलसचिव प्रो0 विपुल शर्मा ने कहा कि खिलाडी की ऊर्जा को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा प्रदान करने के लिए खेलो मे प्रतिभाग आवश्यक है। यह खिलाडी तथा सामाजिक सन्तुलन की प्रगति मे सहायक है। खेल गतिविधियों में सबसे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया जिसमे एम0सी0ए0 इलेवन-(प्रथम) तथा एम0सी0ए0 इलेवन-(तृतीय) के बीच मैच आरम्भ हुआ। एम0सी0ए0 इलेवन-(प्रथम) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 15 ओवर मे 100 रन बनाये। जवाब मे उतरी प्रतिद्वंदी एम0सी0ए0 इलेवन-तृतीय 15 ओवर मे 90 रन ही बना सकी। एम0सी0ए0 इलेवन-(प्रथम) 10 रनों से विजयी रही। एम0सी0ए0 इलेवन-(प्रथम) के कप्तान हिमांशु दीप मैन आॅफ द मैच रहे। रवित परमार ने 3 विकेट लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। एम0सी0ए0 इलेवन-(तृतीय) के संतोष साहू ने 17 रनों का योगदान दिया। वालीबाॅल प्रतियोगिता मे भी एम0सी0ए0 इलेवन-(तृतीय) ने एम0सी0ए0 इलेवन-(प्रथम) को सीधे सैटों मे 21-12, 21-15 के अन्तर से 2-0 से विजयी रहा। इस अवसर पर प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 विवेक कुमार, डाॅ0 कृष्ण कुमार, डाॅ0 शिवकुमार चैहान, डाॅ0 अनुज कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन मनीष अग्रवाल, संजय कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ0 महेन्द्र सिंह असवाल द्वारा किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS