
रुड़की। नगर निगम रुड़की को 20 नए कूड़ा वाहन मिले हैं जिन्हें मेयर और नगर आयुक्त ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनो के मिलने के बाद नगर को स्वच्छता की बढ़ने में बड़ी मदद मिलेगी।

नगर निगम रुड़की के 40 वार्डों में अब तक 22 कूड़ा वाहन थे जिसके कारण अक्सर वार्ड पार्षदों की शिकायत रहती थी कि उनके क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की समस्या बनी रहती है। अब नगर निगम द्वारा 20 नए कूड़े वाहन खरीदे गए हैं जिसके बाद निगम से जुड़े सभी वार्डो के पास अलग कूड़ा वाहन होगा। आज मेयर अनीता अग्रवाल एवं नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने विधि विधान से पूजन कर इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर के सपुर्द किया। मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ रुड़की सुंदर रुड़की बनाने की दिशा में यह अहम कदम है और नगर में हम स्वच्छता की दिशा में और आगे बढ़ेंगे। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने कहा कि नगर में इन वाहनों की जरूरत थी जिसे अब पूरा किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,पार्षद एवं अधिकारी मौजूद रहे।




