
रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, मंडावर रुड़की में दिनांक 18 नवंबर 2025 से आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन क्वांटम विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं पर विस्तृत और व्यावहारिक जानकारी दी गई । एसडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर परमेंद्र धस्माना और उनकी टीम ने प्रतिभागियों को बाढ़ से बचाव के उपाय, बाढ़ के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और उनके प्रयोग के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया साथ ही मास्टर ट्रेनर, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरिद्वार ने प्रतिभागियों को भूकम्प, अतिवृष्टि और सूखा जैसी आपदाओं के प्रभाव, बचाव और तैयारी के उपायों के बारे में जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैंप कमांडेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट अंजना गुसाईं, लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार व हवलदार सुरजीत सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने एवं मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों, विशेषकर युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनकी भूमिका तय करने, आम जनता तक जागरूकता पहुँचाने और आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए सक्षम बनाना है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन की वास्तविक परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है ।
कैडेट्स को प्रशिक्षण कार्य उपलब्ध कराने में डिप्टी कब कमांडेंट मेजर (डॉ) गौतम वीर, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, एकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार जोशी, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार, सेकंड ऑफिसर रेणु देवी, मीडिया प्रभारी सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, केयरटेकर पंकज कुमार, केयरटेकर प्रियंका प्रजापति, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, बीएचएम केशवानन्द, हवलदार पूर्ण सिंह, हवलदार दीपक, हवलदार राजेन्द्र सिंह, हवलदार जगत सिंह, हवलदार नरेश चंद्रा, हवलदार सुरजीत सिंह, हवलदार विनोद, नायक अभिषेक, ईएसम सतेंद्र सिंह, ईएसम सुबोध कुमार , ईएसम मंगल सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, डीईओ मीनाक्षी, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, सुनील भाई, सुभाष, राजवीर, राकेश, रविंदर आदि द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।




