Latest Update

स्पर्श गंगा अभियान गायत्री मन्दिर के घाट की सफाई की

स्पर्श गंगा अभियान के तहत आज रुड़की के गायत्री मंदिर घाट की सफाई महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों द्वारा की गई जिसमें प्रमुख रुप से जिला महामंत्री प्रतिभा चौहान ,ममता राणा ,विवेक चौधरी एवं उनकी टीम ने की प्रमुखता से सहभागिता। एवं स्पर्श गंगा अभियान को निरंतर जारी रखने का लिया संकल्प एवं रुड़की के लगभग लगभग विभिन्न सभी घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को बताया प्राथमिकता।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS