
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और उत्तराखंड शासन द्वारा आयोजित SARDAR@150 UNITY MARCH में आज नेहरू स्टेडियम, रुड़की में सम्मिलित हुआ।

यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता के हमारे संकल्प को समर्पित है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को आगे बढ़ाने के लिए रुड़की की युवा शक्ति का जोश प्रेरणादायक है!

इस अवसर पर मा० राज्यसभा सांसद Dr. Kalpana Saini जी, रुड़की जिला अध्यक्ष DrMadhu Singh दीदी जी जिला महामंत्रीगण भाई अक्षय प्रताप जी, सागर गोयल जी, माननीय राज्यमंत्री गण, रुड़की के सभी सम्मानित मंडल अध्यक्षगण, रुड़की नगर की महापौर Anita Lalit Agarwal जी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई गौरव कौशिक, भाजपा के समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता सम्मानित सभी शिक्षक एवं समस्त युवा शक्ति उपस्थित रहे।

#UnityMarch #SardarAt150 #Roorkee #Uttrakhand #YouthPower #PMModiji
Pushkar Singh Dhami Bharatiya Janata Party (BJP) Mahendra Bhatt PMO India BJP Uttarakhand BJP Roorkee




