
रुड़की। आईआईटी रुड़की परिसर स्थित बायोटेक विभाग के ऑडिटोरियम में आज स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट–2025 का भव्य आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खेल पुरस्कार वितरण, प्रतिभा सम्मान एवं टी–शर्ट वितरण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी, प्रतिभागी खिलाड़ी और छात्र शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुड़की विधायक माननीय श्री प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि खेल मानव जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। उन्होंने स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं बल्कि संस्थान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रविन्द्र कुमार देशवाल, विभागाध्यक्ष संस्थान उपकरण केंद्र ने की। विशिष्ट अतिथियों में कर्नल दीपक ठाकुर, डॉ. आलोक पांडेय, श्री सुभाष सेनी, चौधरी राजकुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
क्लब संरक्षक प्रोफेसर वकुलेंद्र सिंह और प्रबंधन टीम ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य कर्मचारियों और खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ाना है। संचालन में मनपाल सिंह, अभिनव गौतम, अनिल शर्मा, सीताराम शर्मा एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खेल संयोजक रविमोहन, अनिल शर्मा, अरविंद कपिल, सागर गर्ग, शिवकुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह तथा योगेंद्र बलोदी ने बताया कि सभी खेल मुकाबले सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।




