
धनौरी। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में स्वराज फाउंडेशन, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रक्तदान भी किया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अजयवीर सिंह पुंडीर, महाविद्यालय प्रबंध समिति की सचिव सुमन देवी और योगाचार्य डॉ. अंकित सैनी ने किया। योगाचार्य डॉ. अंकित सैनी ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। स्वस्थ रहने के लिए सभी को योग अपनाना चाहिए। योग हमारे जीवन का हिस्सा है। प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। ब्लड टेस्ट निशुल्क किए गए। इसके साथ ही दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार, डॉ ऋतु बिश्नोई, डॉ सुरभि सागर, डॉ अजय सिंह परमार, डॉ राहुल देव, डॉ जयदेव कुमार, डॉ दीपमाला कौशिक, डॉ मोहित कुमार, डॉ अंजु शर्मा, डॉ अरुणिमा पांडे, डॉ ऐश्वर्य सिंह, डॉ अंजली, डॉ निशा रानी शरद पांडे आदि उपस्थित रहे।




