
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा श्रीमती बीना आनंद की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कल पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष तथा सीडब्लूसी सदस्य एवं चुनाव कंपन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए श्री गणेश गोदियाल श्री प्रीतम सिंह श्री हरक सिंह रावत एवं निवर्तमान अध्यक्ष करण माहरा जी के पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के साथियों को देहरादून जाने की तैयारी हेतु आयोजित की गई।
सभी साथियों द्वारा एक मत कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने नव नियुक्त नेताओं को शुभकामनाएं देने के लिए जाना चाहिए और उनका स्वागत करना चाहिए इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी साथी कल सुबह 7:00 बजे चंद्रशेखर चौक से रवाना होकर जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर अपने पदाधिकारी का स्वागत करते हुए उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून तक जाएंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम पार्टी हाई कमान का आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने चुनाव को देखते हुए एक वर्ष पूर्व ही चुनाव कैंपेन कमेटी, चुनाव संचालन प्रबंधन समिति एवं प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया है वहीं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि वह आक्रामकता के साथ भाजपा के जैन विरोधी मुद्दों को उठाते रहे और इसी तरह नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूरी टीम भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करेंगे एवं वर्ष 2027 में उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी ने भी अधिक से अधिक संख्या में जाने के लिए लोगों से अनुरोध किया। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि यह कठिन समय है और उत्तराखंड की जनता बेहद परेशान है ऐसे में नवनियुक्त सभी पदाधिकारी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण समर्थन एवं एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा के विरुद्ध अपना सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, शमशाद चेयरमैन,यासमीन खान, हाजी नौशाद अहमद,वैभव सैनी ,परवेज आलम ,मोहित त्यागी ,संजय गुड्डू पूर्व पार्षद ,विशाल सहगल, भूषण त्यागी ,सलमान खान, मोहसिन गॉड, राजा चौधरी एडवोकेट,सौरव सैनी सुशील कश्यप ,भानु प्रताप वीरेंद्र शर्मा सरवर सागर जसविंदर सिंह एडवोकेट तबरेज आलम मिंटू हेमेंद्र चौधरी डॉक्टर जय कुमार शर्मा डॉक्टर हरविंदर सिंह ओंकार सिंह मलिक मकसूद हसन उम्मीद गाजी रितु कांदियाल ,नवीन जैन,गुलफाम मोहम्मद, नौशाद ,लवी त्यागी ,पंकज सोनकर ,सुधीर चौधरी सुभाष सैनी ,मीर हसन प्रधान, नितिन सैनी निशु सैनी आदि मौजूद रहे




