Latest Update

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, बी ई जी एवं सी रूड़की में बाल दिवस समारोह का आयोजन  

रूड़की। आज पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, बीईजी एंड सेंटर रूड़की में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है | सर्वप्रथम प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट, उप प्राचार्या संगीता खोराना तथा मुख्य अध्यापिका नेहा चौबे सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

 तत्पश्चात बाल वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रातः कालीन सभा में फैशन शो कार्यक्रम में अपने रंग बिरंगे पोशाकों से सबको प्रफ्फुलित कर दिया| उसके बाद प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया| शिक्षक मामचंद ने बाल दिवस के ऊपर गीत प्रस्तुत किया तथा शिक्षिका हिमांशी यादव ने कविता प्रस्तुत की| 

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि बच्चों के प्रति नेहरु जी के इस स्नेह भाव के कारण बच्चे भी उनसे बेहद लगाव और प्रेम रखते थे और उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश का उचित मार्गदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए हमें सभी बच्चों की शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। बच्चों के रहन-सहन के स्तर को ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारा विद्यालय इन्हें स्वस्थ, निर्भीक और योग्य नागरिक बनाने का हरसंभव प्रयास करता है। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने घर से बनाकर लाये गये खाना को साथ में बैठकर खाया | इसमें सभी राज्यों के विशिष्ट खान-पान को भी विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किया।

विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उप प्राचार्या संगीता खोराना तथा मुख्य अध्यापिका नेहा चौबे ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर सामूहिक खान पान के आयोजन से बच्चों में आपसी भाईचारा और सद्भाव का विकास होता है| बच्चों का मन बहुत ही साफ़ होता है और कोई भी चीज़ बच्चों के मन पर असर डालती है। इसलिए उनका विशेष ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS