Latest Update

डीएम श्री मयूर दीक्षित एंव एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया कलियर थाने का भूमि पूजन /शिलान्यास एसएसपी हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस को दी गई कर्मचारियों हेतु आवासीय भवन की सौगात

कलियर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित/ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह ड़ोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी सदन चोक कांवड़ पटरी कलियर पहुंचे तत्पश्चात नव सर्जित थाने की भूमि पूजन एवं अनुष्ठान कर प्रस्तावित थाने का शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को नए थाने की सौगात दी। 

क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से स्थाई नए थाना भवन की मांग की जा रही थी। काफी समय के पश्चात थाने के नए भवन का शिलान्यास किया गया जो सभी सुविधाओं से युक्त होगा। उपस्थित जनमानस द्वारा उक्त अवसर पर खुशी जाहिर कर पुलिस /प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उक्त अवसर पर सभी को बधाई दी गई। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य अधिकारियो के साथ कोतवाली गंगनहर पहुंचकर कोतवाली गंगनहर परिसर में पुलिस कर्मियों को सभी सुविधाओं से युक्त चार मंजीला आवासीय भवन निमार्ण की सौगात दी गई जिसमें पुलिस कर्मियों को कोतवाली परिसर में अपने परिवार के साथ रहने की सुविधा मिलेगी व वह अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन कर सकेगें। 


कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल , एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी , एएसपी/ क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव , क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत , क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार , क्षेत्राधिकारी भगवानपुर सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS