Latest Update

जल जीवन मिशन के तहत लंबित परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करें:,मुख्य विकास अधिकारी जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई 

 जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि अभी 57 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है,जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए,जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए है कि संबंधित लंबित परियोजनाओं का प्रमाणिकरण करते हुए लंबित परियोजनाओं का कार्य संबंधित विभाग से शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है उन कार्यों का थर्ड पार्टी कराते हुए कार्य पूर्ण होना का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि परियोजनों में जो भी गैप है उन्हें तत्काल पूर्ण करते हुए जनपद को रैंकिंग में टॉप फाइव में लाने के निर्देश दिए।

  बैठक में अधीक्षण अभियंता जल संस्थान यसबीर मल,अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन एम मुस्तफा,सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,नोडल स्वजल चंद्रकांत मणि त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विपिन चौहान,राजेश गुप्ता सहित जल संस्थान जल निगम एवं संबंधित अधिकरी मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS