
रुड़की। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर महापौर अनीता अग्रवाल ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी पर जताई है । इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि बिहार मे प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय ने पूरे देश में उत्साह की नई लहर पैदा कर दी है। इसी खुशी को साझा करते हुए आज रुड़की में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पटाखे जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का भव्य जश्न मनाया।

महापौर ने कहा है कि इस ऐतिहासिक निर्वाचन परिणाम ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि सुशासन, विकास, विश्वास और जनकल्याण की नीतियों पर जनता का भरोसा निरंतर मजबूत हो रहा है। लोकहित में किए गए कार्यों, पारदर्शी प्रशासन और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। यह जीत केवल राजनीतिक विजय नहीं, बल्कि जनता के

आशीर्वाद, समर्थन और सकारात्मक राजनीति के प्रति विश्वास की जीत है। यह नया संकल्प है,समृद्ध बिहार, सशक्त भारत की ओर आगे बढ़ने का। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा चौहान,राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति,पूर्व अध्यक्ष दिनेश कौशिक,प्रदीप पाल आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




