
रुड़की। नगर निगम रुड़की ने आज स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया है। जिसमें लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभ और गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर के निर्देशन में नगर निगम रुड़की द्वारा अधिकृत रेरीतन कंसल्टिंग द्वारा
आज वार्ड नंबर 22 (कृष्णानगर) डोर टू डोर अवेयरनेस की गई। जिसमें वार्ड के नागरिकों को समझाया गया कि कूड़ा चार प्रकार से निस्तारण करे और कूड़ा कूड़े वाली गाड़ी को दें । सुखा कूड़ा-कागज, प्लास्टिक,गीला कूड़ा- हरी सब्जियों के छिलके बचा हुआ खाना पेड़ पौधों के पत्ते इत्यादी,हानिकारक कूड़ा – टूटा हुआ कांच, बल्ब, दवाई की बोटल,रैपर केमिकल युक्त पदार्थ,सैनिटरी कूड़ा- नेपकिन , डायपर ,पेड सभी लोगों को यह भी समझाया की चार प्रकार के कूड़े में क्या क्या आता हैं,मिक्स कचरा रखने से क्या समस्या आती है बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है, वही अगर कचरे को अलग अलग रखा जाए तो किन- किन समस्या का समाधान हो जाता है। इससे सब बीमारी के खतरे से भी बचे रहते हैं । सभी को बताया आसपास गंदगी ना फैलाएं, खुले में कचरा न फेंके, कूड़ा सिर्फ कूड़े वाली गाड़ी को ही दें। सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने बताया कि प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त अभियान भी निरंतर जारी है। इसके अलावा अतिक्रमणकारियों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चलने कार्रवाई की जा रही है।




