
रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 प्रारंभ हो गया है
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि विद्यालय समाज निर्माण की आधारशिला है और ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कटियार और विनीता द्वारा कार्यक्रम की तैयारी, समन्वय और आयोजन में दिए गए योगदान की विशेष सराहना की गई। उनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य, चित्रकला, पोस्टर तथा अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। पूरे परिसर में उत्सवमय वातावरण बना रहा। अतिथियों ने विद्यालय की कार्यप्रणाली, सांस्कृतिक गतिविधियों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया गया। सम्पूर्ण राज्य से 340 प्रतिभागी व उनके मार्गदर्शक इसमें सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन जनपद कला समन्वयक सुखदेव सैनी एवं सुधीर उनियाल द्वारा किया गया।अध्यक्षता ममतेश शर्मा ने की।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, परियोजना उपनिदेशक सुश्री पल्लवी नैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला समन्वयक सुधीर उनियाल, रविन्द्र ममगाई, विकास शर्मा,अशोक त्रिपाठी,विनीता, मनोज कुमार सैनी, सतेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र गौड, मनीष कुमार, भास्कर, अजय कौशिक, रंजीत कौर, कंचन, निरूपमा वर्मा, शिवकुमार पाल, आशीष रौतेला, अनिल शर्मा, कविता शर्मा, राधेश्याम, जॉनी प्रसाद, कमल मिश्रा, अमित, कपिल,अजय सैनी, लाल सिंह, डॉली सैनी, ललित मोहन जोशी, अंजली सैनी, अर्चना चौधरी, दीपा कौशिक, रेनू सैनी, ओम सैनी, आदित्य कौशिक, अखिलेश ध्यानी, कंचन मल्होत्रा, दिया कौशिक, रेनू सैनी, अर्चना सैनी, अंजली चौहान आदि उपस्थित रहे।





















