
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बीएसएम इण्टर काॅलेज रुड़की में दिनांक 13 नवम्बर 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ। 02 दिवसीय कार्यक्रम का समापन दिनांक 14 नवम्बर 2025 को होगा। इस उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, कला कौशल, संगीत, नृत्य, रंगकला एवं साहित्यिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के कुल 309 छात्र-छात्राओं (103 छात्र एवं 206 छात्राएं) द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में 12 विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त सम्पूर्ण राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए हैं। 13 नवम्बर 2025 को विधाओं की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। संगीत गायन एकल, संगीत गायन समूह, संगीत वादन एकल, संगीत वादन एकल ताल वाद्य, संगीत वादन समूह, नाटक समूह, कहानी वाचन विविध विधाओं में एकल एवं समूह श्रेणी में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।,
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी एव ंबीएसएम इण्टर काॅलेज के प्रबन्धक श्री ममतेश कुमार शर्मा, सचिव श्री रजनीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य कै0 अजय कौशिक, राज्य एवं जनपद से उपस्थित अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। माननीय विधायक द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “कला व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है, जो विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सृजनशीलता का संचार करती है।” मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री आशुतोष भण्डारी जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है तथा विद्यालयी शिक्षा में जीवंतता आती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री सुधीर उनियाल, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा एवं कला समन्वयक श्री सुखदेव सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उप राज्य परियोजना निदेशक, श्रीमती पल्लवी नैन, श्री अजीत भण्डारी, श्री प्रद्युमन रावत, राज्य समन्वयक श्री अखलेश ध्यानी, जनपद हरिद्वार के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षणेत्तर कार्मिक, जनपदों से एस्काॅर्ट शिक्षक आदि उपस्थित रहे।





















