
हरिद्वार। आज गुमशुदा तलाश /संदिग्ध महिला/पुरुष थाना कोतवाली नगर हर की पौड़ी क्षेत्र से अत्यंत दयनीय लावारिस अवस्था में दो बालकों को रेस्क्यू किया गया जो चार दिवस पूर्व घर से नाराज होकर बिना बताए ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार आ गए थे और आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।बालकों द्वारा पूछताछ के दौरान अपने विषय मे निम्न जानकारी दी गई। सूरज पुत्र दिनेश तिवारी उम्र 16वर्ष निवासी सूरजघाट जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश व महेश पुत्र अनोखी प्रसाद मौर्या उम्र 10 वर्ष निवासी सूरजघाट जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही/काउंसलिंग उपरांत दोनों बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। दोनों बालकों के परिजनों की तलाश/संपर्क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है यदि उक्त बालकों के विषय में किसी को कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 8077137481 पर संपर्क करें।





















