
रोशनाबाद। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड नंबर -4 शिवालिक नगर में शिव मंदिर के पास यात्री शेड व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, वार्ड नंबर-6 में राम मंदिर के पास यात्री शेड निर्माण कार्य, नए पुल से देवम एनक्लेव तक तथा गली नंबर-5 से गली नं.7 तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, गली नं. ए3, ए5 एवं ए6 की आंतरिक सड़के, वार्ड नं. 10 सुभाष नगर गली नं. ए-1की आंतरिक सड़कें तथा वार्ड नंबर -11 सुभाष नगर गली नं. सी6, सी3, सी7, ए ए-13 की सडक व आंतरिक सड़कों का शुभारंभ किया।

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति निरंतर प्रगति पर है। उन्हीं के मार्गदर्शन में शिवालिक नगर में भी आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य स्वच्छ, सुन्दर एवं सशक्त शिवालिक नगर का निर्माण करना है, जहाँ प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हों और नगर का हर वार्ड विकास की मुख्यधारा से जुड़ा रहे।उन्होंने कहा कि नगर पालिका जनता के सहयोग से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्यरत है। आज प्रारंभ किए गए ये कार्य न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ाएँगे बल्कि जल निकासी की समस्या के समाधान में भी सहायक सिद्ध होंगे। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने यह भी बताया कि शीघ्र ही नगर के अन्य वार्डों में भी विभिन्न विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे पूरे शिवालिक नगर का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर सभासद हरिओम चौहान, बृजलेश, रमेश पाठक व अरुणा देवी, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, अनिल राणा, चंद्रभान सिंह, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, अजय मलिक,रवि वर्मा आदित्य मलिक, किरन सिंह,
जेपी गुप्ता, सुगंथी यादव, सरिता गुप्ता, गुरमीत,रेनू,राजेश तिवारी, शालू, एच एल राय, सुनील गुप्ता, एसपी त्यागी,सुरेंद्र सिंह,दीपिका राठौड़,बीएस नेगी, टेकचंद शर्मा, शकुंतला,सुमित,श्याम भारद्वाज, विनोद कुमार,वीरेंद्र,ललित,सुनील त्यागी, केपी सिंह, विनोद कुमार, राकेश राणा, संदीप कुमार, अखिल चौहान, कुशल बोरा,राजकुमार लोधी,प्रमोद गुप्ता,राजधान, एन के दुबे, राजेश दुबे, सुनील, अनीता, ऋषभ शर्मा, सौरभ सक्सेना, रामलाल, अनमोल चौहान, रमेश चौबे,नरेश, बाबूराम,रिंकू सिंह,मदनपाल धीमान,मोंटी, मुकेश,सोमेंद्र धीमान, हरवीर बालियान, पंकज मलिक, दिनेश अग्रवाल, शिवपूजन,राजपाल,रेनू धीमान, विनीता,सुषमा एवं स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नगर के विकास कार्यों के लिए अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया।





















