
रुड़की। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जनपद हरिद्वार कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जनपद हरिद्वार के विभिन्न घटक संगठनों के साथ पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में संपन्न हुई । बैठक में दिल्ली में 25 नवंबर की तैयारी के संबंध में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर लौट रहे उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली,महामंत्री इंजीनियर मुकेश रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा का जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी,जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर जिलामंत्री दीपक चौहान सतेंद्र कुमार एवं जनपद कार्यकारिणी के द्वारा रुड़की पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । बैठक में उपस्थित जनपद हरिद्वार के विभिन्न घटक संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव के द्वारा 25 नवंबर के दिल्ली चलो कार्यक्रम को पूर्ण समर्थन की घोषणा कर समर्थन पत्र एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष को सौंपे । कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने एक स्वर में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से एनपीएस नई पेंशन योजना एवं यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना को बंद कर ओपीएस ओल्ड पेंशन स्कीम पुनः बहाल करने की मांग की । प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली में जनपद हरिद्वार से भारी संख्या में कर्मचारी एवं शिक्षकों से प्रतिभाग करने का आह्वान किया एवं जनपद हरिद्वार के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी 25 नवंबर को दिल्ली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को बुलंद करने को कहा ।
कार्यक्रम में एनएमओपीएस गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा उपाध्यक्ष वीरसिंह संगठन मंत्री सुरेश पाल राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान, प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन जितेंद्र सिंह, राजकीय शिक्षक संघ से मंजू कक्कड़ ,राजकुमार सैनी, अर्चना चौधरी, प्रधानाचार्य संगठन से विजय कुमार उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन से जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी जिलामंत्री अनिल चौधरी,उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से मनोज बरछीवाल,जंबू प्रसाद प्रदेश महामंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ से खीमानंद भट्ट, राजकीय लिथो प्रेस संघ से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार,जूनियर हाई स्कूल संघ से जिलामंत्री कीरतपाल उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति संघ से ज्योतिराम जी औद्योगिक प्रशिक्षण संघ से ईश्वर सिंह , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्मचारी यूनियन से जिलाध्यक्ष मंत्री सचिन कुमार,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सौपाल सिंह के अलावा विभिन्न घटक के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में जनपद कार्यकारिणी नीरोम चौधरी, जितेंद्र सिंह,ओमकार सैनी, मोहित कुमार, जॉनी प्रसाद, शैलेंद्र गौड़, कुलदीप कुमार सैनी, शिवकुमार पाल, सोमपाल सिंह नारसन से ज्योतिराम, कुलदीप सिंह, सत्येंद्र कुमार,श्रद्धा हिन्दू , विनय त्यागी, राजकुमार सैनी, अर्चना चौधरी, ठाठ सिंह ओमकार सैनी आदेश सैनी, ऐशपाल सिंह,मो इकराम,अरुण शर्मा,दीपा कौशिक,ज्योति सिंह नेगी , आशुतोष गैरोला , सत्य प्रकाश यादव विपिन कुमार सतीश कुमार विनोद कुमार,अव्वल सिंह , अनुराग चौधरी, मोहित कुमार, सचिन कुमार , अरुण कुमार, आदेश सैनी प्रवीण राणा ओमकार सैनी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वीर सिंह पंवार ने किया ।




