Latest Update

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आई विदेशी नंबर से कॉल-30 लाख मांगी रंगदारी,मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कलियर। लारेंस विश्नोई के नाम से धनौरी के व्यवसाई से तीस लाख की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने विदेश में रह रहे एक दोस्त से लारेंस के नाम से रंगदारी मांगी थी। 

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र निवासी रवि सैनी ने बताया था कि एक विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी काल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया और रिपोर्टकर्ता द्वारा दिए गए नंबर की जांच की गई तो वह नंबर आर्मेनिया देश का निकला। पुलिस द्वारा नंबर का रिकॉर्ड निकाला गया तो प्रकाश में आया कि नंबर अजय हुड्डा नाम के व्यक्ति का है जो की रोहतक के कई नंबरों से लगातार टच में है। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा आरमेनिया में नौकरी करने गया है और उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद द्वारा रिपोर्टकर्ता रवि सैनी और उसके भाई का नंबर उपलब्ध करवाए गए थे। जिस पर पुलिस ने आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया। अजय हुड्डा फरार है आरोपी ने मोटी कमाई के चक्कर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर रवि सैनी और उसके भाई को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल की थी। पुलिस टीम में कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कुमपाल सिंह, सीआईयू टीम में निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हेड कांस्टेबल चमन सिंह, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, कांस्टेबल महिपाल सिंह, राहुल नेगी और और औसाफ खान शामिल रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS