
हरिद्वार। 44 वी अंडर-19 जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन एच आई टी यूनिवर्सिटी गाजियाबाद में किया जाएगा!शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से अंडर-19 जूनियर शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में जिला हरिद्वार के डाडा जलालपुर निवासी शिवम सैनी के चयन से क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल,सचिव सूरज रोड,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है! देवभूमि जागृति फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष और एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने शिवम सैनी का फूल मालाओं के द्वारा स्वागत करते हुए एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर एसोसिएशन,उत्तराखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेंगे,राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता एच आई टी यूनिवर्सिटी गाजियाबाद में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की जाएगी जिसमें देश के 29 राज्यों की टीम में प्रतिभाग करेगी। सम्मान कार्यक्रम में प्रवीण सैनी,धनीराम,आर्यन सैनी,वर्णिका,काजल,नवीन आदि उपस्थित रहे!





















