Latest Update

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कराया सामूहिक गीता पाठ का भव्य आयोजन

रुड़की।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के शुभ अवसर पर नगर निगम रुड़की द्वारा मेयर अनीता देवी अग्रवाल के नेतृत्व में गंगा आरती घाट पर सामूहिक गीता पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन ने शहरवासियों को भक्ति, संस्कृति और उत्तराखंडीय गौरव की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम में संस्कृत विद्यार्थियों द्वारा मधुर स्वर में गीता पाठ प्रस्तुत किया गया, जिसने संपूर्ण वातावरण को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया। इस पावन अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज उपस्थित रहे , जिनके आध्यात्मिक प्रवचनों ने जनमानस को गहराई से प्रभावित किया। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “उत्तराखंड की यह रजत जयंती केवल उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि हमारे राज्य की संस्कृति, गौरव और समृद्धि को संजोने तथा आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का समय है। नगर निगम रुड़की सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एवं आध्यात्मिक एकता को मजबूत करता रहेगा।” कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मेयर अनीता देवी अग्रवाल की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है, क्योंकि इसने उत्तराखंड की संस्कृति और अध्यात्म को एक मंच पर लाकर समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS