
रुड़की। देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के अंतर्गत आज कैनोइंग और कयाकिंग
प्रतियोगिता का आयोजन गंगनहर के सोलानी पार्क में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जल क्रीड़ाओं के प्रति उत्साह जगाना और उत्तराखंड की प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को नए आयाम देना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा),विशिष्ट अतिथि महापौर अनिता अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जल पर अपने अद्भुत कौशल और संतुलन का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। दर्शकों ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
“उत्तराखंड केवल प्राकृतिक सुंदरता का राज्य नहीं, बल्कि यहां के युवाओं में असीम ऊर्जा और प्रतिभा है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन और खेलों को नई दिशा दे रही है। ऐसे आयोजन युवाओं को राष्ट्रनिर्माण और प्रदेश की गौरवशाली परंपरा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि रुड़की जैसे ऐतिहासिक शहर में इस तरह के रोमांचक जल खेलों का आयोजन आने वाले समय में क्षेत्र के पर्यटन को नई पहचान देगा।
महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश की धामी सरकार खेलकूद को काफी बढ़ावा दे रही है खिलाड़ियों का हर स्तर पर सम्मान किया जा रहा है और उन्हें प्रतियोगिता में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साह और देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल ने प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों और खिलाड़ियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।





















