Latest Update

उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रुड़की में की प्रेसवार्ता,कहा आत्मनिर्भर और सशक्त उत्तराखंड की दिशा में बढ़ रहे कदम,रुका पलायन, महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

रुड़की।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर आज रुड़की स्थित होटल में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेसवार्ता कर राज्य के गठन से लेकर अब तक हुए विकास कार्यों,उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड के 25 वर्षों का सफर जनसहभागिता, संघर्ष और संकल्प की प्रेरणादायक गाथा है।उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से उत्तराखंड ने विकास के अनेक आयाम छुए हैं।आज राज्य की प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है,जिससे प्रदेश का आर्थिक सशक्तिकरण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।सांसद नरेश बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु अनेक योजनाएँ चलाई हैं,इनमें विशेष रूप से ‘लखपति दीदी योजना’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है और हजारों महिलाएँ आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समाज के आर्थिक उत्थान में भूमिका निभा रही हैं।उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘होमस्टे योजना’ को बढ़ावा देकर पलायन की समस्या को काफी हद तक रोका गया है।आज पहाड़ों में रहने वाले लोग पर्यटन आधारित आजीविका से जुड़कर अपने ही गाँवों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।इस योजना ने न केवल पर्यटन को बढ़ावा दिया है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में भी अहम योगदान दिया है।सांसद बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के साथ राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के विकास का यह 25 वर्षों का सफर भाजपा सरकारों की दूरदृष्टि और सेवा भावना का परिणाम है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किया है।जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा कि रुड़की सहित पूरे जनपद में विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं।सड़क, स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल और रोजगार जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।प्रेसवार्ता के अंत में सांसद नरेश बंसल ने राज्य स्थापना दिवस पर समस्त उत्तराखंडवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करेगा।उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार बनें और “विकसित उत्तराखंड-विकसित भारत” के संकल्प को साकार करें।प्रेसवार्ता में जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष डॉ०सौरभ गुप्ता,जिला मंत्री सतीश सैनी,भाजपा नेता प्रमोद चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,पार्षद राजन गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS