Latest Update

लक्ष्मी नारायण घाट पर दीपदान कर स्वच्छता की जोत जगाई गई

रुड़की। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के आदेश अनुसार “31अक्टूबर से 9 नवम्बर तक”उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत नगर निगम रुड़की* द्वारा अधिकृत रेरीतन कंसल्टिंग द्वारा आज उत्तराखंड राज्य के गठन के साप्ताहिक रजत जयंती के अवसर पर एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के लक्ष्मी नारायण घाट पर गंगा आरती के समय दीपदान कर स्वच्छता की जोत जगाई गई, जिससे रुड़की शहर के सभी नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा सके उसके लिए एक प्रयास था सभी नागरिक स्वच्छ रुड़की सुंदर रुड़की का सपना अपने हृदय में ले स्वच्छता को अपने और अपने घरों का कचरा दूसरों के घरों के सामने ना फैलाएं इसके लिये सभी को जागरूक किया गया,तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए उपस्थित नागरिकों को समझाया गया क्योंकि प्लास्टिक सबसे बड़ा कारण है शहर में स्वच्छता बाधित करने के लिए सबसे पहले स्वयं से इस अभियान की शुरुआत करनी आवश्यक है, इसी विचारधारा को मन में रखते हुए सभी ने गंगा मां को साक्षी मानते हुए वार्ड के सभी लोगों से आग्रह किया गया कि वह खुले में गंदगी न करे जिससे हमारे शहर में स्वच्छता बनी रहे और आने जाने वाले लोगों को एक अच्छा संदेश मिले,आज के इस अभियान में नगर निगम के नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी,कर निरीक्षक अधिकारी एसपी गुप्ता,मुख्य एस आई सुनीत कुमार, मनसा नेगी,वार्ड पार्षद,ब्रांड एंबेसडर रीना अग्रवाल, सावित्री मंगला, पर्यावरण पर्यवेक्षक सुरेश बिरला,विजय बिरला, मांगा ,पर्यावरण मित्र, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रीना ,रेरितन कल्सेंटिंग के सदस्य,उनका समस्त स्टाफ अभियान में उपस्थित रहे , वार्ड के बाकी लोगों को भी अभियान में शामिल होने के लिए जागरुक किया*सभी को बताया आसपास गंदगी ना फैलाएं खुले में कचरा ना फेंकने कूड़ा सिर्फ कूड़े वाली गाड़ी को ही दें ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS