
रुड़की। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में नगर निगम रुड़की एवं रोटरी क्लब रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से कुष्ट आश्रम में सफाई, वृक्षारोपण एवं आश्रम वासियों को फल वितरित किए गये इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्षा रोटे रीना नैथानी ने कहा कि रोटरी का मुख्य कार्य ही अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का है जिसकी सेवा करना रोटरी का मुख्य धेय है। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने नगर निगम की ओर से कुष्ट आश्रम के लिए किए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुष्ठ आश्रमवासी हमारे लिए बहुत महान है हम कुष्ट आश्रम वासियों की हर समस्या का समाधान करने को हर समय तैयार है। रोटरी के वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटे सुभाष सरीन ने 40वर्षो से कुष्ट आश्रम के लिए किए कार्यों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर रोटे हर्ष प्रकाश काला, पूजा गुप्ता गगन सरीन, सावित्री मंगला, सहायक नगर आयुक्त, सभासद सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटे सुभाष सरीन ने किया।




