
रुड़की। भारत तिब्बत सहयोग मंच और महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की की ओर से नगर निगम सभागार रुड़की में औषधि खीर का निशुल्क शिविर आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा की आयुर्वेद सभी युगों में सर्वश्रेष्ठ रहा है उसी का एक नमूना लगभग 30 35 वर्षों से वैद्य टेक वल्लभ द्वारा निर्मित यह औषधि खीर है यह बहुत अद्भुत लाभकारी है
आयुर्वेद चिकित्सक महाकाल रामेश्वर धाम के अध्यक्ष एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री टेक वल्लभ ने बताया कि यह औषधि खीर आयुर्वेद का एक नमूना है जो सांस खांसी पुराना नजला फेफड़े और हृदय के रोगों में जड़ी बूटियों काअद्भुत एवं शीघ्र लाभकारी योग है बचाव करती है रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य का संरक्षण करती है।
कार्यक्रम में डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा और हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अंकुश राज आदि ने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद शर्मा भारद्वाज ने औषधि का महत्व बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और नरेश कुमार कृष्ण गोपाल नारसन संजय चटवाल विवेक कुमार आर्य आदि ने पूर्व में औषधि खीर सेवन करने से हुए लाभ का अनुभव शेयर किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुधीर गुप्ता डॉक्टर विनोद गुप्ता डॉक्टर शशि मोहन गुप्ता डॉक्टर विजय कौशिक आदि ने सहयोग किया




