
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गाँव स्थित आम के बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना मिल ने पर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान श्यामवीर पुत्र जयकरण, निवासी ग्राम गुरेला, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, के रूप में हुई है। पुलिस को युवक के पास से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ दस्तावेज़ और लिखे हुए मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं। पुलिस इन्हीं नंबरों की मदद से मृतक के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
गंगनहर कोतवाल मनोहर भंडारी ने बताया की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी यह सुनिश्चित नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है।




