Latest Update

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखंड आगमन को लेकर रुड़की में हुई महत्वपूर्ण बैठक

रुड़की, 3 नवम्बर 2025 – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के देहरादून आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी रुड़की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने की, जबकि बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल ने किया।मंचासीन प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, झबरेड़ा विधानसभा प्रत्याशी राजपाल सिंह, भगवानपुर विधानसभा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल भी रहे

बैठक में जिला प्रभारी आदित्य चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदित्य चौहान ने कहा कि 9 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखंड आगमन राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा विकास के नए आयामों को छुएगा तथा उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा।

जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारी, महामंत्री तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री जी स्वयं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की जनता के बीच उपस्थित रहेंगे। डॉ. मधु सिंह ने सभी मंडलों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को देहरादून पहुंचने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ताओं का दल निर्धारित स्थान और समय पर प्रस्थान करेगा, जिसके लिए मंडल स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं, बैनर-पोस्टर, वाहनों एवं अनुशासन व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने अभूतपूर्व विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री जी का सन्देश प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणादायक होगा और पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को और सशक्त करेगा।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, संजय अरोड़ा,भीम सिंह,मधुप त्यागी, प्रिया प्रवेश,मंत्रीगण सतीश सैनी, तेजपाल मौर्य, नवनीत सिंह, सचिन झबरेडी, जिला मीडिया संयोजक पंकज नंदा , सोशल मीडिया संयोजक आलोक गौतम, आईटी संयोजक सुशील रावत, करंट सह प्रभारी गीता मलिक, मंडल प्रभारी अभिषेक चंद्रा, देशपाल रोड मनोज नायक,मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, अवनीश शर्मा, गुरजिंदर सिंह, संदीप रघुवंशी मनोज मुंडलाना, सुरेश सैनी महामंत्री, अमित अरोड़ा,मोर्चा अध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री जी के स्वागत एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS