
रुड़की। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली की ओर से एक दिवसीय इंट्रा क्लस्टर शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली कैंट में किया गया। इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ, वाराणसी, पिथौरागढ़, हेमपुर, फतेहगढ़ और रुड़की की टीमों ने प्रतिभाग किया।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 रुड़की ने 8.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की विजेता टीम में अनिक, सापक सुल्तान, सुदीप कुमार राठी और परीनिता बिष्ट ने प्रतिभाग किया तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली कैंट ने 7.0 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कर्नल हरीश राठौर (प्रशिक्षण मंडल मुख्यालय) ने विजेता टीम को सम्मानित किया तथा प्रतिभागियों को उनके अनुशासित खेल और रणनीतिक सोच के लिए बधाई दी।
आज विद्यालय लौटने पर आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर 2 रुड़की के प्रधानाचार्य संदीप पंत ने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की सामूहिक मेहनत, अनुशासित मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की एकाग्रता का परिणाम है। यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी। पंत ने छात्रों से आह्वान किया कि वे इसी समर्पण और निष्ठा के साथ भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे।





















