
रुड़की।श्री श्याम मित्र मंडल समिति रजि०रुड़की द्वारा आगामी तीन व चार नवंबर से दो दिवसीय श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव एवं वार्षिक महोत्सव का आयोजन रुड़की के नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा।साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस 33-वें वार्षिक जन्मोत्सव में भजन गायक सौरभ शर्मा

कोलकाता,विशाल शैली पटियाला व दिनेश बजरंगी रुड़की भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन नवंबर को ग्यारह कन्याओं का सामूहिक विवाह समिति द्वारा संपन्न कराया जाएगा।राजेश गोयल रिंकू सिरसा द्वारा मंच संचालन किया जाएगा।प्रेसवार्ता में समिति की मुख्य संरक्षक व समाज सेविका पूजा गुप्ता,फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं

समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन व मनोज वर्मा,मण्डल अध्यक्ष राहुल बंसल,अंकुर गोयल,पंकज गुप्ता,प्रेम अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मनीष प्रकाश,सचिन बंसल सचिव,अमित गुप्ता,आनंद पाल,संदीप अग्रवाल,सुल्तान सिंह यादव,योगेश गोयल,रजनीश गोयल व राजेश गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





















