Latest Update

44वीं उत्तराखण्ड सीनियर बालिका वर्ग राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन 

काशीपुर। आज होली एंजल पब्लिक स्कूल, खर्मासा, काशीपुर में 44वीं उत्तराखण्ड सीनियर बालिका वर्ग राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कुंडेश्वरी श्रीमती पायल चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य लिटिल स्कॉलर्स श्रीमती शिखा गौतम और होली एंजल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना यादव उपस्थित रहीं। इस अवसर पर शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखण्ड के महासचिव चैंपियन सूरज रोड़ उपस्थित रहे l 

प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि ऊधम सिंह नगर की टीम उपविजेता रही।

निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय रेफरी श्री अभिषेक कुमार, राज्य रेफरी नीरज सिंह एवं अर्श ने अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ,ऊधम सिंह नगर शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित बिष्ट,महासचिव गौरव बिष्ट, कोषाध्यक्ष राहुल नेगी सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे।

महासचिव चैंपियन सूरज रोड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से 12 प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन महाराष्ट्र में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह आयोजन राज्य में खेल भावना, अनुशासन और बालिकाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाला एक गौरवपूर्ण अवसर रहा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS