
रुड़की। सरदार पटेल विचार मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी सरदार पटेल तिराहा रेलवे स्टेशन रूड़की स्थित उनकी प्रतिमा पर हवन व माल्यार्पण कर बड़ी धूमधाम से जयंती मनाई गयी । सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समस्त भारत को एक सूत्र में बाँधने का काम किया और लौह पुरुष सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण कर सुदृढ़ नींव रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों को पटेल जी के रास्ते पर चलने का अनुसरण करना होगा। हम इसी प्रकार हर वर्ष सरदार पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाते रहेंगे । इस मौक़े पर सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा सरदार पटेल जी को लौहपुरुष व निडर सच्चा राष्ट्र प्रेमी दृढ़ निर्णय लेने वाले बताया । इस मौक़े पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश , झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जाती , पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ राजेंद्र सिंह, गुर्जर मिलन समिति अध्यक्ष विजय कुमार , राजा विजय सिंह समिति अध्यक्ष चौ शिवकुमार , पार्षद कुलवीर सिंह ,चौ जसवीर प्रधान, चौ रविन्दर सिंह , मा बालेश , मा सत्येन्द्र सिंह, चौ जय सिंह, मदन भड़ाना , वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येन्द्र शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री मेला राम प्रजापति, सुधीर शांडिल्य , आदेश सैनी, सुशील कश्यप , डॉ इरशाद , अशोक प्रधान, विक्रम सिंह, योगेश चौधरी, मा ब्रजपाल , सुभाष चौधरी प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन, एडवोकेट राव बिलावर, महानगर अध्यक्ष सरवन गोस्वामी , शिवकान्त , विरेंद्र महाश्य , अनुप प्रधान शेरपुर , कुलवीर प्रधान, दीपक चौधरी, लौहर सिंह, मनीष परमार , शिवम् चौधरी, सौरभ आदि मौजूद रहे ।






















