
हरिद्वार, 31 अक्तूबर। शिवडेल स्कूल भेल के छात्रों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दौड़ में स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव भी छात्र-छात्राओं के साथ रहे।
स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि 31 अक्तूबर का यह दिन राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, जो सरदार पटेल के योगदान की याद दिलाता है, तथा हमें देश की एकता अखंडता को सदैव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें उस एकीकरण की भी याद दिलाता है, जिसमें लौहपुरुष पटेल सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 से भी अधिक रियासतों को एकजुट कर भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाया।






















