
खानपुर! 84 यू0के0 बटालियन एन0सी0सी0 रुड़की के प्रभारी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार के निर्देशानुसार सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर की राष्ट्रीय छात्र सेवा के कैडिट द्वारा विकासखंड खानपुर में ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ दौड़ का आयोजन किया गया।
दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए थाना अध्यक्ष खानपुर धर्मेंद्र राठी ने कहा कि ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ की भावना को मजबूत बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण स्थान है, आइए अपने समाज में एकता के बंधन को और मजबूत बनाएं। एकता दिवस के अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ भी ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्साधिकारी डॉ0 शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की राष्ट्र एकता, दृढ संकल्प और अटूट देशभक्ति की भावना सदैव हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी। डॉक्टर पारस कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोह पुरुष पटेल के जीवन सम्बधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता, कैप्टन रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, मीनू यादव, सविता धारीवाल, विजय कुमार, गायत्री, कुशमाणि चौहान, संजय गुप्ता, रंजना, अखिल वर्मा, नूतन, रूबी देवी, अनुराधा, वन्दना जोशी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, सुन्दर, अशोक कुमार, बृजपाल, एवं समस्त कार्मिकों द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई एकता दिवस कार्यक्रम में सूबेदार सुनील सिंह, नायक अभिषेक, फार्मेसी अधिकारी वंदना थापा, अंशुराज, पायल, खुशबू, पारुल, निधि, विपाशा, खुशी, प्रियांशी, अंशिका, चांदनी रानी, राधिका, ज्योति, आंचल, दीपांशी, अन्नु, आईशा, रीत, प्रीति रानी, मुस्कान, शिवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।






















