
रुड़की। इनर व्हील क्लब पेसिफिक ग्रीन्स की चेयरमैन विजिट पर डिस्ट्रिक्ट 308 की अध्यक्ष पूजा गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही । इनर व्हील क्लब पेसिफिक ग्रीन्स की यह पहली चेयरमैन विजिट रही, जिसमें क्लब सदस्यों ने बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष को पिछले 4 महीने में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। क्लब अध्यक्ष पूजा लूथरा ने बताया कि क्लब ने ऐसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट से आए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने भविष्य की परियोजनाओं से भी अध्यक्ष और सदस्यों को अवगत कराया। क्लब ने लगभग 20 प्रोजेक्ट किए। जिसमें नारी सशक्तिकरण, युवा शिक्षा, सर्वाइकल, कैंसर की वैक्सीन और सर्वाइकल कैंसर के जागरुकता अभियान, एक महिला को टिफिन सर्विस के लिए मदद कर उसे आत्मनिर्भर बनाना, एक लड़की को नर्सिंग का कोर्स करने की आर्थिक सहायता, एक महिला को सिलाई एवं कटिंग कोर्स करा कर उसको मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाना आदि इस तरह के कई सामाजिक कार्य किए। क्लब सचिव डॉक्टर रूमाना जिलानी ने पूरे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्लब कोषाध्यक्ष रितिका सरीन ने क्लब के सभी अकाउंट का लेखा-जोखा दिया।क्लब आईएसओ रेनू गोयल ने मित्रता एवं सेवा के लिए उन्होंने क्या-क्या किया उसके बारे में बताया। क्लब संपादक पूजा गुप्ता ने क्लब के किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में अपनी अहम भूमिका निभाई। क्लब उपाध्यक्ष रामा गुप्ता ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब आगे भी इसी तरह के कार्यों में निरंतर कार्य करता रहेगा। क्लब का संचालन रितु अग्रवाल ने बहुत ही सुन्दर ढंग से किया। आरजू खान ने कार्यक्रमों को व्यवस्थित ढंग से करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सुजाता आहूजा, डॉ रामा भार्गव, पूर्व अध्यक्ष सीमा भाटिया, गीता सिंह, सुनैना रावत, विंध्या त्यागी, अंजलि, मनीषा, उदय जैन आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे।






















