
हरिद्वार रुद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज द्वारा राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता अंडर 14, 17 एवं 19 बालक एवं बालिका आयोजित हुई । जिसमें हरिद्वार जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 14 बालक वर्ग में एक गोल्ड एवं एक कांस्य पदक अंडर 14 बालिका वर्ग में दो रजत अंडर 17 बालिका वर्ग में एक रजत एवं कांस्य अंडर-19 बालक वर्ग में एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं चार कांस्य पदक अंडर-19 बालिका वर्ग में एक रजत पदक समेत 15 पदक जीता। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में सिद्धार्थ ने स्वर्ण पदक, आयरन एवं शिवांश ने रजत पदक जीता, बालिका वर्ग में आसमा ने रजत एवं वंशिका ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में साक्षी ने रजत पदक, सफिया एवं वंशिका ने कांस्य से पदक प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में दीपक ने रजत पदक, अंडर-19 बालिका वर्ग में नीलम ने रजत, गूमफिशा ने रजत पदक एवं सलीहा, आफिपा, पारुल, सबनूर ने कांस्य पदक जीतकर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा जिला अधिकारी हरिद्वार आशुतोष भंडारी एवं जिला खेल समन्वयक हरिद्वार गजेंद्र सिंह ने प्रतिभावान खिलाड़ियों, पदक विजेताओं एवं टीम मैनेजर, कोच ओम सिंह, सविता देवी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।




