Latest Update

*रुड़की में सांसद निधि से निर्मित हॉल का लोकार्पण – राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल व डॉ. कल्पना सैनी रहे मुख्य अतिथि*

रुड़की। दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को श्री गांधी महिला शिल्प विद्यालय इंटर कॉलेज, रुड़की में सांसद निधि से निर्मित हॉल का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। यह हॉल राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी की सांसद निधि वर्ष 2023-24 के अंतर्गत लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस निर्माण कार्य में विशेष प्रयास राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालय प्रबंधन, अध्यापिकाओं तथा छात्राओं ने राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल एवं डॉ. कल्पना सैनी का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर डॉ. नरेश बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि महिला शिक्षा समाज के विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। यह हॉल विद्यालय की छात्राओं के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि इस हॉल के निर्माण से विद्यालय में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, क्योंकि शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव रख सकती है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सतीश कौशिक, प्रमोद चौधरी, सुशील त्यागी, पंकज नंदा, रोमा सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति ने दोनों सांसदों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस हॉल के निर्माण से विद्यालय को एक नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी, जिससे छात्राओं को बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सकेगा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS