
भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय बूथ 112 तहसील परिसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्र हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 127वे संस्करण को सुना मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने बात साझा कर बिहार व पूर्वाचंल के नागरिकों को छठ पर्व पर छठी मईया को प्रणाम कर शुभकामनाएं दीं व डॉग स्क्वायड पर चर्चा की व कोरापुट काफ़ी पर चर्चा कर खेती करने को प्रोत्साहित किया वंदेमातरम 150 वी वर्षगांठ व रचयिता बंकिम चंद चटर्जी के जीवन गाथा को बताया व लौह पुरुष की 150वी जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी में सहभाग करने पर प्रोत्साहित किया संस्कृत आध्यात्मिक दर्शन शास्त्र व भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर चर्चा कर देश की आज़ादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी के सन्मान करने को सच्ची श्रद्धांजलि बताया व आदिवासी कोहराम भीम द्वारा सिद्दकी निज़ाम के विरुद्ध गुस्सा करने की गाथा पर चर्चा की इसके अलावा भी कई अहम मुद्दों पर मन की बात साझा की मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी शक्तिकेंद्र संयोजक वरिष्ठ नेता भाजपा वैध टेकवल्लभ जी रहे इस अवसर पर सुनील गोयल एडवोकेट, मंडल उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी,सचिन गोंड़वाल,ऋषिपाल बर्मन, नीरज कपिल,अनुज आत्र्ये,अशोक कुमार, आशीष पंडित एड,अभिनव,राजेंद्र आदि मौजूद रहे




