
झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने देहरादून पहुंचकर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती योगेश प्रमुख का हाल-चाल जाना। उन्होंने योगेश प्रमुख के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से वार्ता की ओर रुड़की आकर अधिकारियों से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसमें एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने विधायक वीरेंद्र जाति को आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




