
रुड़की। रुड़की निवासी एक व्यापारी और उसके साथियों को मध्यप्रदेश की देवास पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जस्ट डायल वेबसाइट के माध्यम से वहां के एक व्यक्ति को प्रोपर्टी में मुनाफा दिलाने के नाम पर पचास लाख की ठगी की थी। आरोपियों से उन्नतीस लाख पचास हजार रुपए बरामद किए है ।
देवास जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ व्यक्तियों ने अत्यंत कम दर पर जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 29 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और बैंक खातों की जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र एक होटल में ठहरे हुए हैं। इसके बाद देवास पुलिस की टीम ने लगभग 1000 किलोमीटर दूर आकर रुड़की में दबिश दी। जिसमें राव अब्दुल मन्नान (तथाकथित नाम-सौरभ कुमार) पिता रशीद उर्फ बाबू निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर रुड़की जिला हरिद्वार, शुभम चौधरी उर्फ लाली पिता प्रदीप कुमार चौधरी निवासी गंगा इंक्लेव नियर सलार अस्पताल रुड़की, अकरम पिता खलील और अनुपम गुप्ता तथाकथित नाम आरके अग्रवाल को होटल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 29.50 लाख रुपए नगद बरामद किए,साथ ही दो लग्जरी कारें और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इसी तरह की ठगी की घटनाएं की हैं। आरोपी फर्जी पहचान पत्र, अलग-अलग मोबाइल सिम और नकली एग्रीमेंट दस्तावेजों का उपयोग कर अपनी पहचान छिपाते थे।बताया गया है कि इकबाल नाम का व्यक्ति इस गिरोह का सरगना है इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।




