Latest Update

पल्स पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब के सहयोग से रहमानिया अरबिया मदरसे के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली,रोटरी क्लब द्वारा दी गई पोलियो की जानकारी

रुड़की।रोटरी क्लब रूड़की मिडटाउन द्वारा विश्व पोलियो दिवस पर मदरसा रहमानिया अरबिया के सैंकड़ो छात्रों द्वारा नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली का शुभारम्भ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश और प्रमुख समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक द्वारा किया गया।रोटरी क्लब के असिस्टेंट गर्वनर डॉ०अजय भार्गव ने कहा कि यह रैली पोलियो मुक्त विश्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने और रोकथाम व उन्मूलन के प्रयासों के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है।उन्होंने कहा कि रोटरी ने वैश्विक स्तर पर पोलियो के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर पोलियो के मामलों में 99% से अधिक की कमी लाई है और करोड़ों लोगों की जानें बचाई हैं,हालांकि हाल ही में पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले सामने आने से यह प्रयास

और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं।रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश ने कहा कि आज पूरी दुनिया में विश्व पोलियो दिवस मनाया जा रहा है।यह दिन पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके उन्मूलन के वैश्विक प्रयासों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।देश को पल्स पोलियो मुक्त बनाने के लिए अब एक अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत पांच वर्षों तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है,ताकि वो इस जानलेवा बीमारी से बच सकें।उन्होंने बताया कि पोलियोवायरस से फैलने वाली बीमारी,जो शरीर के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है उनमें बुखार,सिरदर्द, उल्टी,लकवा (पैरालिसिस) आदि बीमारी के लक्षण है।यह बिमारी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अधिक है।इस बीमारी से पांच साल से कम उम्र के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक ने कहा की कुछ लोग पल्स पोलियो को लेकर तरह-तरह की भ्रान्तिया फैलाते हैं,ऐसे लोगों से सावधान रहना है,किसी के बहकावे में ना आकर पोलियो की दवाई बच्चों को जरूर पिलाएं।इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन हेमंत अरोड़ा ने कहा की 2014 में WHO ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है,लेकिन उसके बावजूद भी जागरूक रहने की बेहद आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी मामले सामने आ रहे है,इसलिए भारत के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।डॉ०सुधीर ने पोलियो से बचाव के उपाय बताते हुए कहा की पांच साल तक बच्चों को समय पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाएं,हाथ धोएं,साफ पानी-पौष्टिक भोजन करें।ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण कराना पड़ेगा।टीके के दुष्प्रभावों को दूर करना सबसे बड़ी चुनौती है,किन्तु बहुत अधिक लोग जागरूक भी हो रहे हैं।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ०विकास त्यागी ने कहा कि

पोलियो उन्मूलन एक साझा जिम्मेदारी है।हर बच्चा,हर टीका,हर जगह का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार स्वास्थ्यकर्मी और समाज को मिलकर काम करना होगा।आइए हम सब मिलकर पोलियो मुक्त दुनिया के सपने को साकार करें।इसके लिए नियमित टीकाकरण,स्वच्छता, जागरूकता रैलियां आयोजित होनी चाहिए।सीएमएस डॉ०संजय कंसल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।रैली मदरसा रहमानिया,सब्जी मंडी,इमली रोड़,बीटी गंज से होते हुए सत्ती मोहल्ला,मेन बाजार होते हुए वापस मदरसा रहमानिया पर संपन्न हुई।इस अवसर पर संजीव कौशल एडवोकेट,मदरसा रहमानिया के प्रबंधक हाजी मुस्तकीम,पंकज गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर,मौलाना अरशद कासमी,मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना अजहर उल हक,पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी,मुफ्ती मोहम्मद सलीम,मौलवी सदाकत,पूर्व पार्षद जावेद फैन्सी,कारी कलीम अहमद,कारी मोहम्मद शाबान,एडवोकेट जफरुद्दीन,शाहवेज आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS