
हरिद्वार। पूर्वांचल जनजागृति संस्था के द्वारा 21वीं कलश पद यात्रा का आयोजन विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर और निर्मला छावनी हरिद्वार में किया गया ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, राज्य मंत्री से सुनील सैनी, हरिद्वार मेयर किरण जैसल, शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा , तथा संस्था के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद देव जी महाराज, स्वामी उमाकांत उमाकांत नंद जी महाराज के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विकास तिवारी, अतुल वशिष्ठ, पार्षद आकर्षिका शर्मा, हितेश चौधरी, इष्ट देव सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ श्री सूर्य देव की पूजा के साथ हुआ इसके पश्चात कलश पूजन किया गया और सभी श्रद्धालु महिलाओं को कलश का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
विष्णु लोक कॉलोनी से यह कलश पदयात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया विष्णु लोक से आरंभ होकर यह कलश पदयात्रा, निर्मला छावनी होते, अपर रोड , हर की पैडी पहुंची जहां पर गंगा सभा के पदाधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ और उज्ज्वल पंडित जी द्वारा सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
गंगा पूजन करने के पश्चात सभी महिलाओं अपने अपने क्षेत्रों को वापिस हुईं। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। यह पदयात्रा बड़ी धूमधाम से पूर्वांचल वासियों के द्वारा निकाली जाती है जिसमें घोड़े, रथ, पालकी बैंड बाजे और झांकियां शामिल रही।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल जन जागृति संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है इसमें मनोज कुमार शुक्ला , संस्थापक अध्यक्ष कमलेश्वर मिश्र जी ब्रह्म दत्त चौबे जी सुनील पांडे जी दिनेश पांडे जी शशि भूषण पांडे शिवनंदन मौर्य शिव शंकर पांडे अंजनी चौबे वीरेंद्र उमेश पाठक आशीष झा ऋषिकांत शुक्ला अंजनी चौबे विनोद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।





















