Latest Update

पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन बरामद आरोपी की निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई पंसारी की दुकान से ज्वलनशील पदार्थ की 18 जैरीकैन (लगभग 800 लीटर) बरामद

लक्सर। शेर सिंह पुत्र सुलहड सिंह ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी कि ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर में उसके बच्चे अपने साथियों के साथ पटाके फोड़ रहे थे तो पटाके फोडने को लेकर गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम के साथ विवाद हो गया था। विवाद बढने पर गोरधन उपरोक्त द्वारा शराब के नशे उसके बच्चे व उनके साथियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे की उसके बच्चे सहित 4 बच्चे झुलस गये। तहरीर पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया ।                  

ज्वलनशील पदार्थ से की गयी सनसनीखेज की घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना /सत्यता व शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित कर प्रभारी निरीक्षक लक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा घटना की सत्यता व अनावरण हेतु फिल्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर थाने से पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु मैनुअली पुलिसिंग / सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी से चंद समय में घटना का खुलासा कर घटना में सम्मिलित आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने घटना का इकवाल किया तथा पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से घटना में प्रयक्त ज्वलशील पदार्थ की कैनी जिसमें कुछ ज्वलनशील पदार्थ है बरामद किया गया। तत्पशात आरोपी ने पूछताछ में उपरोक्त ज्वलनशील पदार्थ कस्बा लक्सर में स्थित मामचन्द पन्सारी नाम से दुकान से खरीदना बताया जिसे शिवा पुत्र संजय निवासी मैन बाजार लक्सर चला रहा है ज्वलनशील पदार्थ की जानकारी उपजिलाधिकारी लक्सर को दी गयी जिनके द्वारा तहसीलदार लक्सर को नियुक्त किया गया। लक्सर पुलिस द्वारा तहसीलदार लक्सर के साथ सयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) बेचने वाले दुकानदार की दुकान पर छापेमारी कर मौके से 18 जैरीकैन अवैध ज्वलनशील पदार्थ तेजाब (लगभग 800 लीटर) बरामद किया गया। दुकानदार के लाइसेन्स व भारी मात्रा में बरामद ज्वलनशील पदार्थ के श्रोत की जानकारी की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया जिसके विरुद्व अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए गोरधन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकन्दा राम निवासी भिक्कमपुर थाना कोतवाली लक्सर का चालान कर दिया गया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS