-भाजपा नेता एडवोकेट ने फिर एक बार हिन्दू मुस्लिम प्यार व सौहार्द की मिसाल कायम की जब उनकी मुस्लिम बहन नाजनीन ने उन्हें व उनके भाइयों मनोज कुमार जैन,अनुज कुमार जैन,अंतरिक्ष, रक्षक को उनके आवास पहुँच भैया दूज के पवित्र व भाई बहन के अटूट विश्वास व आस्था पर्व पर तिलक किया इस अवसर पर भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने बताया कि हमसब ने मानव जाति में जन्म लिया है मानवता सिखाती है सर्वधर्म समभाव ही मानव जाति का सच्चा धर्म है हमसब को अच्छे व बुरे का फर्क पता है व हमारी भारतीय संस्कृति व संस्कार सिखाते हैं कि राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने में हिन्दू मुस्लिम ने भारत माता की रक्षा में अपना अपना सर्वस्व न्योछावर किया है फिर यह भैया दूज का त्यौहार हम इस प्रकार भी मनाए तो आपसी मतभेद खत्म हो प्यार व सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा इसके अलावा भाजपा नेता ने बताया उत्तराखंड संस्कृति को बनाएं रखने के लिए पिछले 28 वर्षों क्रम में कुमायनी बहन हेमा रावल से इस वर्ष भी कुमायनी रीति से भैया दूज तिलक करवा कर प्यार व सौहार्द की मिसाल कायम की है इस अवसर पर जैन परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
भाजपा नेता एडवोकेट ने फिर एक बार हिन्दू मुस्लिम प्यार व सौहार्द की मिसाल कायम की जब उनकी मुस्लिम बहन नाजनीन ने उन्हें व उनके भाइयों
