Latest Update

फैक्ट्री में सेंधमारी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

हरिद्वार। दिवाली की छुट्टियों का फायदा उठाकर खाली पड़ी फैक्ट्रियों में सेंधमारी करने वाले चोरों पर सिडकुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का लगभग ₹5 लाख का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को घटना के 24 घंटे के भीतर ही चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

21 अक्टूबर को थाना सिडकुल क्षेत्र की जे.आर. फार्मास्यूटिकल कंपनी में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अल्युमिनियम डाई, गाइड वायर, मोटर, पीतल का फीडर, डाई पंच और बिजली के तार सहित लाखों का माल चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 535/2025 पंजीकृत किया गया था। घटना की विवेचना उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपी गई। विवेचक ने चेकिंग के दौरान आज, 23 अक्टूबर 2025 को आईएमसी चौक के पास से दो अभियुक्तों को एक ई-रिक्शा पर चोरी का माल लादकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया।

आसिफ (27) (निवासी रोशनाबाद, मूल निवासी आगरा) और फैजान (25) (निवासी रोशनाबाद, मूल निवासी फिरोजाबाद) के रूप में हुई है।कबाड़ी को बेचा था मालपूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने तीसरे फरार साथी शाहरुख के साथ मिलकर 18 अगस्त 2025 की रात कंपनी की दीवार फांदकर चोरी की थी। उन्होंने कुछ चोरी का माल महादेव इंटरप्राइजेज, डेंसो चौक के मालिक राजकुमार कबाड़ी को बेचा था, जबकि बाकी सामान झाड़ियों में छुपा दिया था। आज वे छुपाए हुए माल को ई-रिक्शा से दोबारा कबाड़ी को बेचने जा रहे थे, तभी पकड़े गए।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को चोरी के माल (जिसकी कुल कीमत लगभग ₹5 लाख है) के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी की है। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाले फरार कबाड़ी राजकुमार और तीसरे चोर शाहरुख की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम को भी सीज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS