देहरादून। दून अस्पताल के समाने युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के साथ बुधवार रात को डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने लालतप्पड़ में बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी डोईवाला भेजा गया। जहां से उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया है। घटनास्थल की सूचना पर एसएसपी देहरादून अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की जानकारी मिली। लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने चेकिंग पॉइंट पर ना रुककर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद देहात और शहर में सभी जगह पुलिस हाई अलर्ट किया गया।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुये। एक बदमाश जंगल में फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग जारी है. दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश 25 वर्षीय सोहेल खान और 23 वर्षीय शानू दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी हैं। बदमाशों के खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून मे हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज है। बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड और खोखा राउंड बरामद हुए हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।