आज मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट वरिष्ठ समाजसेवी लोहार बिरादरी के चौधरी के नेतृत्व में शहर के जिम्मेदार लोगों ने पत्रकार अमित चौहान के खिलाफ कोतवाली रुड़की में तहरीर दी और ऐसे पत्रकार का लाइसेंस निरस्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। क्योंकि कुछ ऐसे पत्रकार देश में आपसी भाईचारा गंगा जमुना तहजीब को बिगाड़ कर देश में अपनी किसी राजनीतिक मंशा के चलते सोची समझी साजिश के तहत कथित पत्रकारिता कर अपमानजनक व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जिसकी हम घोर निंदा करते हैं जिस शहर में
एक तरफ गंगा आरती होती हो और एक तरफ मस्जिदों में अजान की आवाज आती हो इस खूबसूरत शहर का हम माहौल खराब नहीं होने देंगे ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट, सिराज मेंहदी ,शाहिद मिर्जा, आरिफ खान, खालिद ,सईद अहमद, इमरान, दानिश मिर्जा,आलीशान,आदिल,रजाली,आसिफ़, आदि लोग उपस्थित रहे।