रुड़की।चावला ट्रेडर्स के एमडी तथा व्यापार मंडल के महासचिव व समाजसेवी कमल चावला ने कहा कि दीपावली पर प्रशासन ने नियमों के अनुरूप रुड़की के पटाखा वितरकों ने सुरक्षा और व्यवस्था के अनुरूप नगर में पटाखों की बिक्री सुनिश्चित की है।उन्होंने कहा कि गत दिवस जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेट ने पटाखा व्यापारियों के साथ अपने कार्यालय में मीटिंग की,जिसपर सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। समाजसेवी कमल चावला ने बताया कि चावला ट्रेडर्स की तरफ से इस बार पटाखों पर भारी छूट
के कई ऑफर दिए गए हैं,जिनका नगरवासी पूरा लाभ उठा रहे हैं।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 60 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रहे है,जो रुड़की के इतिहास में पहली बार है।उन्होंने कहा कि नगर की जनता के प्यार और सहयोग के कारण ही उनके पटाखा व्यवसाय में बढ़ोतरी हुई है,जिस कारण उनका दायित्व है कि वे नगर वासियों को भारी छूट प्रदान करें।