ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस को मिला सम्मान,एसएसपी डोबाल के कर कमलों से 34 पुलिस कर्मचारी सम्मानित
पर्सन ऑफ द मंथ चुने जाने पर प्रदान किया प्रमाण पत्र, मेहनत को सराहा
रोशनाबाद। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उनके द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाये।
तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा फिल्ड में विभिन्न अपराधों के अनावरण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने एवं कठोर परिश्रम के साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के बीच पुलिस की छवि उज्जवल करने के लिए बतौर पर्सन ऑफ द मंथ चयनित 34 पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
चयनित पुलिसकर्मी
कोतवाली नगर
1- काo परविंदर
थाना श्यामपुर
2- SI गगन मैठानी
थाना कनखल
3- SI सुधांशु कौशिक
4- काo सतेंद्र रावत
कोतवाली ज्वालापुर
5- अ०प०नि० प्रताप दत्त शर्मा
थाना बहादराबाद
6- काo नितुल यादव
कोतवाली रानीपुर
7- काo अमित राणा
8- काo अजय
थाना सिडकुल
9- अ०प०नि० संजय चौहान
कोतवाली रुड़की
10- का० अभिषेक रावत
कोतवाली गंगनहर
11- म०का० फुल्लो राय
थाना कलियर
12- का० सचिन
कोतवाली लक्सर
13- अ०प०नि० रंजीत नौटियाल
थाना पथरी
14- का० मुकेश चौहान
थाना खानपुर
15- का० अरविंद सिंह
कोतवाली मंगलौर
16- अ०प०नि० गजपालराम
थाना झबरेड़ा
17- म०उ०नि० प्रीति तोमर
थाना भगवानपुर
18- हे०का० मनोज कुमार
थाना बुग्गावाला
19- म०उ०नि० ममता रानी
सीआईयू रुड़की
20- का० राहुल नेगी
दूरसंचार
21- हे०का० आकाश गौतम
यातायात हरिद्वार
22- अ०प०नि० प्रदीप कुमार
यातायात रुड़की
23- का० नाज़िम हुसैन
सीपीयू रुड़की
24- का० रामकिशोर
फायर स्टेशन सिडकुल
25- फ़ायरमैन दिनेश कुमार
पुलिस लाइन
26- का० किशोर कुमार
आईआरबी
27- हे०का० राजेश सिंह राणा
अभियोजन कार्यालय
28- म०का० पूर्णिमा
आंकिक शाखा
29- अ०प०नि० लाखन सिंह
ANTF
30- हे०का० सुनील
गौ वंश संरक्षण स्क्वायर्ड
31- हे०का० सुनील सैनी
पी सी-3
32- का० चालक रूपेश चमोला
एसपी देहात कार्यालय
33- सफाई कर्मचारी रिंकू
पुलिस कार्यालय
34- सफाई कर्मचारी पवन कुमार